Lucknow Kidnapping: आलमबाग से 2 बच्चों का अपहरण, किडनैपर्स ने मांगी 10 लाख फिरौती
लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में बड़ा किडनैपिंग केस (Lucknow Kidnapping) सामने आया है। बीजी कॉलोनी से दो मासूम बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे 12 वर्षीय अर्जुन सिंह और प्रद्युम्न यादव साइकिल चलाने निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे।
परिवार को आया फिरौती का मैसेज
रातभर बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार सुबह 6:12 बजे परिजनों को अपहरणकर्ताओं का मैसेज आया। संदेश में लिखा था कि बच्चे हमारे पास हैं, अगर सुरक्षित वापस चाहिए तो 10 लाख रुपए देने होंगे। साथ ही धमकी दी गई कि रकम नहीं देने पर बच्चों को जान से मार दिया जाएगा।
पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज
परिजनों ने तुरंत आलमबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। SHO आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों बच्चे शाम 3 बजे कॉलोनी में साइकिल चलाते दिखे। तभी एक युवक उनके पास आया और बातचीत के बाद बच्चों को एक साइकिल पर बैठाकर ले गया। पुलिस की जांच में पता चला कि अपहरणकर्ता बच्चों को चारबाग तक ले गया था, इसके बाद वे लखीमपुर खीरी की ओर निकले।