लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। फोरेंसिक टीम, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिए पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वहीं पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर शांति बनाए रखने की अपील की है।

July 29, 2025/
No Comments
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 23 IAS अफसरों के तबादले किए, जिसमें IAS मनीष...