लखनऊ में झमाझम बारिश ने उमसभरी गर्मी से राहत दी है। राजधानी के गोमती नगर, हजरतगंज, लालबाग और मोहनलालगंज सहित कई इलाकों में अचानक बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। हल्की हवाओं और बरसात ने मौसम को सुहावना बना दिया। आज अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 से 26 डिग्री के बीच दर्ज होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में झमाझम बारिश और गर्मी से राहत का दौर अगले 4-5 दिन तक जारी रहेगा। दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम को कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि इस समय पूर्वी उत्तर प्रदेश पर मानसूनी ट्रफ सक्रिय है और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी राजधानी के मौसम को प्रभावित कर रही है। यही कारण है कि लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है।
मोहनलालगंज में मौरावां रोड पर बरगद का पेड़ गिरने से आवाजाही भी बाधित हुई। बावजूद इसके लोगों ने कहा कि झमाझम बारिश ने उन्हें उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत दी है।