लखनऊ ज्वेलरी शॉप चोरी: सोने की बालियां चोरी की वारदात CCTV में कैद
लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लखनऊ ज्वेलरी शॉप चोरी की एक बड़ी घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से सामने आई है। निवाजगंज स्थित मनोज ज्वैलर्स में एक शातिर चोर ने दुकानदार को बातचीत में उलझाकर सोने की बालियां चोरी कर लीं। चोर ग्राहक बनकर आया और मौका पाकर 4 जोड़ी सोने की बालियां लेकर फरार हो गया। पूरी वारदात CCTV में कैद चोरी हुई है।
कैसे हुई ज्वेलरी शॉप में चोरी
दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार शाम आरोपी युवक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और सोने की बालियां दिखाने को कहा। इसी दौरान वह बातचीत में उलझाता रहा और मौका पाकर 4 जोड़ी बालियां लेकर भाग गया। चोरी का पता चलते ही दुकानदार ने शोर मचाया, लेकिन चोर हाथ नहीं आया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के CCTV में कैद चोरी की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।