लखनऊ अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया: छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला, मौत
लखनऊ: अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में दो भाइयों के बीच विवाद ने खून-खराबा का रूप ले लिया। कैलाश विहार (गिंदनखेड़ा) में किराए पर रहने वाले अश्वनी कुमार (33) और उसके छोटे भाई गौरव के बीच मंगलवार रात शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ। छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे अश्वनी मौके पर ही मृत हो गए।
सूत्रों के अनुसार, अश्वनी शराब पीने का आदी था। मंगलवार रात भी वह शराब पीने लगा, जिससे छोटे भाई गौरव ने मना किया। इस पर दोनों के बीच औकात की बातें और बहस हुई, जिसके बाद गौरव ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से हमला किया।
शव को आनन-फानन में सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक अश्वनी मूल रूप से आशियाना के रजनी खंड का निवासी था।
उनकी मां की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी थी और पिता राजेश कुमार दूसरी शादी कर महोबा में रहते हैं।
अश्वनी और गौरव के साथ उनके दो साथी, सोनू और मोनू, अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में ठेकेदारी का काम करते थे। घटना के समय दोनों साथी कमरे पर मौजूद नहीं थे।