
Lucknow News: पेट्रोल पंप पर दबंगों का हमला, हस्की पपी की मौत से मचा हड़कंप
लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दिनदहाड़े दबंगों ने पेट्रोल पंप पर दो युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें दो महीने के हस्की पपी की मौत हो गई। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
इलाज के लिए निकले थे, लेकिन दबंगों से हो गया सामना
पीड़ित प्रफुल दीप श्रीवास्तव ने बताया कि उनका दो महीने का हस्की पपी बीमार था। 1 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे वे अपने दोस्त अक्षत के साथ डॉक्टर के पास जा रहे थे। रास्ते में राजाजीपुरम के टैंपो स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पर वे बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुके।
तभी पीछे से 7–8 दबंग आए और दोनों को घेर लिया। बिना किसी वजह के उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
कड़ा से सिर पर हमला, मासूम पपी की जान गई
प्रफुल के अनुसार, हमलावरों में शामिल अभिजीत सिंह ने उनके सिर पर कड़ा मारा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने आए अक्षत को भी लात-घूंसों से पीटा गया। इसी मारपीट के दौरान उनके साथ मौजूद मासूम हस्की पपी भी बुरी तरह घायल हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पूरी घटना CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हो चुकी है। पीड़ित ने थाना तालकटोरा में FIR दर्ज कराई है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि “इंसान की जुबान तो कुछ कह गई, लेकिन एक बेजुबान जानवर की जान ले ली गई।”