सुमैया राणा का हमला— ‘ऊपर के लोग गिर रहे हैं, फिर प्यादों का क्या होगा’
सुमैया राणा, मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता, ने अपने हाउस अरेस्ट और हिजाब विवाद को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “जब मुख्यमंत्री और मंत्री जैसे लोग अपने स्तर से गिरते जा रहे हैं, तो फिर छोटे प्यादों से क्या उम्मीद की जा सकती है? मंत्री गिरिराज सिंह तो हमेशा मुंह से जहर ही उगलते हैं।”
18 दिसंबर को हुआ था हाउस अरेस्ट
सुमैया राणा को 18 दिसंबर को लखनऊ के कैसरबाग इलाके में पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया था। कारण यह था कि वह कैसरबाग थाने के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से मिलने जा रही थीं। दरअसल, उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटवाने के मामले में थाने में शिकायत दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
‘हिजाब हटाने की घटना विचलित करने वाली’
उन्होंने कहा कि जब एक मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंच पर इस तरह का व्यवहार करता है, तो उस महिला की मनोदशा कितनी खराब हुई होगी, इसकी कल्पना की जा सकती है।सुमैया ने यह भी सवाल उठाया कि अगर यही हरकत किसी और ने की होती, तो कितना बड़ा बवाल खड़ा हो जाता।
‘महिलाओं का नहीं, अपराधियों का सशक्तिकरण’
सुमैया राणा ने आरोप लगाया कि सरकार महिलाओं के सम्मान की जगह अपराधियों को संरक्षण दे रही है।उन्होंने कहा कि हिजाब विवाद के बाद नेताओं को विशेष सुरक्षा दी गई, लेकिन महिलाओं की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। “यह महिलाओं के सम्मान की लंबी लड़ाई है और मैं इसे हर हाल में लड़ूंगी।”
SIR पर भी उठाए सवाल
सुमैया राणा ने SIR को लेकर भी सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि पहले यह सिर्फ IR था, फिर इसे “विशेष” क्यों बनाया गया— इसकी मंशा क्या है, यह सरकार ही जानती है।उनका आरोप है कि इससे जनता के बीच भय का माहौल पैदा किया जा रहा है और घुसपैठ के नाम पर गरीबों की भावनाओं से खिलवाड़ हो रहा है।








