
लखनऊ हॉस्पिटल लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। गोमतीनगर के खरगापुर क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय नीरज मिश्रा विनोद हॉस्पिटल में इलाज कराने गए थे, जहां गलत ऑपरेशन की वजह से उनका पैर सड़ गया। संक्रमण इतना बढ़ गया कि उन्हें 9 बार ऑपरेशन कराना पड़ा और दूसरे पैर से मांस निकालकर सड़े हुए पैर में लगाना पड़ा। इलाज की लापरवाही से उनके दोनों पैर कमजोर हो गए और अब वह अपाहिज हो गए हैं।
यह घटना तीन साल पहले हुई थी, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए विनोद हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सर्जरी के बाद भी मरीज की हालत नहीं सुधरी, जिससे अस्पताल को लापरवाह माना गया है। आदेश में यह भी कहा गया कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को पास के सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट किया जाए।