लखनऊ हादसा: तेज रफ्तार कार ने बच्चे को कुचला, पसलियां टूटीं; CCTV फुटेज के बाद FIR दर्ज
लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। आशियाना इलाके की गली में खेल रहे बच्चों पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी गई। इस दुर्घटना में 5.5 साल का मासूम शौविक पांडेय कार के दाहिने पहिए के नीचे दब गया, जिससे उसकी पसलियां और हाथ टूट गए। गंभीर हालत में उसे तीन दिन तक अपोलो अस्पताल के ICU में भर्ती रहना पड़ा।
CCTV फुटेज ने खोला राज
शुरुआत में परिवार इस घटना को सामान्य सड़क हादसा मान रहा था। लेकिन जब CCTV फुटेज सामने आया तो साफ हुआ कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित वारदात थी। कार चला रहा आरोपी शिवांश वर्मा, पड़ोसी होने के बावजूद मदद करने के बजाय परिवार को धमकी देता रहा।
FIR दर्ज करने में पुलिस की लापरवाही
बच्चे के दादा हरिद्वार पांडेय के अनुसार, घटना के बाद जब पुलिस से शिकायत की गई तो उन्हें लगातार टालमटोल किया गया। कई दिनों तक FIR दर्ज नहीं हुई। आखिरकार आठ दिन बाद दबाव बनाने पर मामला दर्ज हुआ। पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने पहले आरोपी को बचाने की कोशिश की।
परिवार को मिली धमकियां
घायल बच्चे के परिजनों का आरोप है कि आरोपी परिवार ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया और कहा कि गलती बच्चे की थी। इस दौरान करीब 15 लोग मौजूद थे जिन्होंने पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने की कोशिश की।
इलाके में तनाव
इस लखनऊ हादसे ने पूरे इलाके में गुस्सा और तनाव का माहौल बना दिया है। लोगों का कहना है कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती तो परिवार को इतना अपमान और धमकियों का सामना नहीं करना पड़ता।