
लखनऊ: चौक इलाके में सोमवार को ज्वेलरी की एक दुकान से 700 ग्राम सोना चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। करीब चार साल से दुकान में काम कर रहा कारीगर अनिल चौधरी मौका पाकर सोने का पैकेट लेकर फरार हो गया। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अनिल चौधरी (25) निवासी वजीरगंज, चौधरी गढ़ई, पिछले चार वर्षों से चौक निवासी धर्मेंद्र की ज्वेलरी शॉप में कारीगर के रूप में काम कर रहा था। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे जब अन्य कारीगर लंच के लिए बाहर गए थे, तभी अनिल ने मौका देखकर दुकान से 700 ग्राम सोना लेकर चंपत हो गया।
काफी देर तक वापस न लौटने पर दुकान मालिक ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। CCTV फुटेज में अनिल दुकान से एक पैकेट लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है।
इंस्पेक्टर चौक का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, और पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।