Lucknow News: वजीरगंज में लड़की को सड़क पर घसीटा, मां पर हमला — 21 लोगों पर FIR
लखनऊ में वजीरगंज इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दबंगों ने दिनदहाड़े एक लड़की की चोटी पकड़कर सड़क पर घसीटा, और जब मां बचाने आईं तो उन्हें डंडे से पीट दिया। इसके बाद आरोपी घर में घुसकर घरेलू सामान बाहर फेंकने लगे।इस पूरी वारदात का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
घटना लखनऊ के वजीरगंज कुंडरी रकाबगंज शास्त्रीनगर इलाके की है।यहां एक परिवार — पिता, मां, और दो बच्चे — रहते हैं। घटना के समय पिता डाला चलाने गए थे और भाई ऑफिस गया हुआ था।सुबह 10 बजे के करीब लड़की मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी, तभी कुछ स्थानीय युवकों ने रास्ते में घेर लिया और उसे खींचते हुए सड़क पर गिराने की कोशिश की।
लड़की को सड़क पर घसीटा, कपड़े फाड़े, मां को पीटा
CCTV फुटेज में साफ दिखता है कि लाल टीशर्ट पहने एक युवक ने लड़की की चोटी पकड़कर घसीटा, जबकि दूसरा युवक उसके हाथ पकड़ने की कोशिश करता दिखा।जब लड़की की मां उसे बचाने आईं, तो आरोपियों ने डंडे से हमला कर दिया।मां-बेटी दोनों के साथ मारपीट की गई, और किसी भी स्थानीय व्यक्ति ने बीच-बचाव नहीं किया।पीड़िता के मुताबिक, “मैं मंदिर जा रही थी, तभी मोहल्ले के कुछ लोगों ने मुझे रोक लिया। बाल पकड़कर घसीटा, पीटा और मां को डंडे से मारा। बाद में घर में घुसकर सारा सामान तोड़ दिया।”
घर में घुसकर की तोड़फोड़, सड़क पर फेंका सामान
मारपीट के बाद आरोपी पीड़ित के घर में घुस गए और वहां रखे घरेलू सामान को तोड़-फोड़कर सड़क पर फेंक दिया।सड़क पर बिखरे बर्तन और कपड़े घटना की गंभीरता दिखाते हैं।
मंदिर की जमीन पर कब्जे का विवाद बना वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पूरी घटना मंदिर की जमीन पर कब्जेदारी विवाद से जुड़ी है।एक मंदिर पर दोनों पक्ष अपने-अपने अधिकार का दावा करते हैं।इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में कई बार झगड़े हो चुके हैं।पीड़िता का कहना है कि मंदिर झम्मनदास लोध का है और उनके पूर्वज वहीं रहते थे।दूसरा पक्ष भी उसी जगह पर अपना दावा करता है, जिससे तनाव लगातार बना रहता है।
21 लोगों के खिलाफ FIR, 4 आरोपी गिरफ्तार
वजीरगंज थाने में 21 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।थाना प्रभारी के अनुसार, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।पुलिस का बयान —“घटना गंभीर है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है। गिरफ्तार किए गए चार लोगों से पूछताछ जारी है, आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।”
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




