Lucknow Food Raid News: त्योहारों के सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने विशेष अभियान शुरू किया है। बृहस्पतिवार को लखनऊ में की गई बड़ी कार्रवाई में टीम ने 726 टिन मिलावटी घी और तेल बरामद किए।
FSDA टीम ने छापेमारी के दौरान अमीनाबाद, मोहिबुल्लापुर और फैजाबाद रोड स्थित प्रतिष्ठानों पर जांच की। अमीनाबाद के एक प्रतिष्ठान से 253 टिन वनस्पति घी और 81 टिन पाम ऑयल, जबकि मोहिबुल्लापुर की एक फैक्ट्री से 392 टिन पाम ऑयल सीज किया गया।इसके अलावा फैजाबाद रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में 50 किलोग्राम सड़े-गले मेवे, मूंगफली, काजू, हल्दी और सौंफ बरामद किए गए जिन्हें मौके पर नष्ट कराया गया।
सुभाष मार्ग के एक प्रतिष्ठान से खराब मसाले मिले जिन्हें सीज कर दिया गया। वहीं नाका हिंडोला खोवा मंडी में टीम ने खराब मावा बेचते एक व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए 50 किलो मावा नष्ट कराया।
FSDA अधिकारी ने बताया कि सभी प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है। जांच टीम ने मैदा, पनीर, किशमिश, रिफाइंड तेल और अन्य 17 खाद्य पदार्थों के नमूने लैब जांच के लिए भेजे हैं।अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों से पहले मिलावटखोरी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की खाद्य सामग्री में मिलावट पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।