लखनऊ में मजदूर की संदिग्ध मौत: फैक्ट्री मालिक पर हत्या और शव गायब करने का आरोप
लखनऊ मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। गुडंबा थाना क्षेत्र के पैकरामऊ स्थित अर्थिंग फैक्ट्री में मौत की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार को 40 वर्षीय ईश्वरदीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक, मैनेजर और ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने और शव गायब करने का आरोप लगाया।
मृतक का परिवार और पृष्ठभूमि
ईश्वरदीन, सीतापुर के अटरिया निवासी थे और परिवार के साथ पैकरामऊ में किराए के मकान में रहते थे। वह पास में स्थित रेमिडीज अर्थिंग सिस्टम फैक्ट्री में काम करते थे। पत्नी छोटी के मुताबिक, मंगलवार सुबह वह रोज की तरह काम पर गए, लेकिन दोपहर में उनकी मौत की सूचना मिली।
परिजनों का आरोप और हंगामा
मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना के बाद फैक्ट्री मालिक ने शव को डाला में रखकर सीतापुर ले जाने की कोशिश की। किसान पथ टोल पर ड्राइवर ने पास करने से इनकार किया, तो एम्बुलेंस बुलाई गई, लेकिन चालक ने भी पुलिस की अनुमति के बिना जाने से मना कर दिया। इसी दौरान मृतक के भतीजे अमित को खबर मिली और बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।
पुलिस की जांच
इंस्पेक्टर गुडंबा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह दुर्घटना लग रही है, लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में माहौल
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। ग्रामीण और परिजन लगातार हत्या का आरोप लगाकर न्याय की मांग कर रहे हैं।