लखनऊ में गुरुवार देर रात पुलिस और गैंगरेप आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी की पहचान 25 हजार के इनामी बदमाश राजेंद्र कश्यप उर्फ बाबू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह मुठभेड़ बंथरा थाना क्षेत्र के भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर हुई। आरोपी ग्राम हरौनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया। उसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
लखनऊ पुलिस ने किया एनकाउंटर: आरोपी के पैर में लगी गोली
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के अनुसार, गुरुवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पैदल आ रहे संदिग्ध युवक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा।पुलिस ने पीछा किया तो उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और सीएचसी सरोजनी नगर में भर्ती कराया।
दो साथी पहले ही गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
डीसीपी साउथ ने बताया कि आरोपी के दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।अब दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।
बहन के घर जा रही छात्रा से किया था गैंगरेप
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बंथरा इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय दलित छात्रा अपने बहन के घर जा रही थी। 11 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजे वह बहन से मिलने निकली थी।रास्ते में अपने परिचित युवक से मुलाकात के बाद दोनों मोहान रोड स्थित हरौनी पेट्रोल पंप तक पहुंचे।वहीं एक आम के बाग में पांच अज्ञात युवक पहुंचे और उन्हें धमकाने लगे।विरोध करने पर छात्रा के साथी को पीटा और पांचों युवकों ने नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप किया।घटना के बाद पीड़िता ने बहनोई को सूचना दी, जिन्होंने उसे हरौनी पुलिस चौकी ले जाकर तहरीर दी।