
लखनऊ करंट हादसा: काकोरी में बिजली पोल लगाते वक्त युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप
लखनऊ के काकोरी क्षेत्र स्थित काकराबाद गांव में मंगलवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सुरेन्द्र यादव के रूप में हुई है, जो अशरफ खेड़ा का निवासी था और बिजली के खंभे लगाने का काम करता था।
परिजनों का आरोप है कि बिजली आपूर्ति बंद किए बिना ही काम करवाया जा रहा था, जिससे सुरेन्द्र को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा शाम 5 बजे, सूचना मिली रात 8 बजे
मृतक के भाई शीलू यादव ने बताया कि हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ था, लेकिन परिजनों को इसकी सूचना रात 8 बजे दी गई। न तो सुरेन्द्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और न ही समय पर जानकारी दी गई।
ठेकेदार और बिजलीकर्मियों पर गंभीर आरोप
परिजनों ने ठेकेदार मोनू मौर्या उर्फ राज नारायण मौर्या और केदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, हादसे के बाद मौके से हाइड्रा ऑपरेटर फरार हो गया।
सात माह की गर्भवती पत्नी और टूटा परिवार
सुरेन्द्र की शादी को अभी सिर्फ एक साल ही हुआ था और उसकी पत्नी 7 माह की गर्भवती है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और मां घर पर रहती हैं। पूरा परिवार अब आर्थिक और मानसिक रूप से टूट गया है।
निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग
परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।