लखनऊ ड्रग्स गैंग: सिरप में शराब का नशा, नेपाल-बांग्लादेश सप्लाई तक नेटवर्क
लखनऊ में लखनऊ ड्रग्स गैंग ने कोडीन सिरप और NRS कैप्सूल की तस्करी का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सिरप दिल्ली से लखनऊ के रास्ते बिहार, पश्चिम बंगाल, नॉर्थ-ईस्ट समेत पड़ोसी देशों नेपाल और बांग्लादेश तक पहुंच रहा है।
सिरप में शराब बन रहा युवाओं की पहली पसंद
यह सिरप में शराब मिलाकर तैयार किया जा रहा है, जो युवाओं के बीच नशे के लिए पहली पसंद बन चुका है। इसकी वजह यह है कि कम खर्च में आसानी से उपलब्ध हो जाता है और किसी को शक भी नहीं होता।
नेपाल-बांग्लादेश सप्लाई का बड़ा नेटवर्क
जांच एजेंसियों के अनुसार, गैंग ने मेडिकल दवाओं की आड़ में कारोबार खड़ा किया है। नकली फर्म और वेंडर्स बनाकर यह लोग असली कंपनियों के नाम का इस्तेमाल करते हैं। नेपाल-बांग्लादेश सप्लाई के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी हो रही है।
100 का सिरप 600 में बेचकर मुनाफा
कोडीन सिरप की असली कीमत 80 से 100 रुपए है, लेकिन तस्कर इसे 500 से 600 रुपए तक बेच रहे हैं। इतना ही नहीं, इसमें नशीली ड्रग्स भी मिलाई जा रही है ताकि इसकी डिमांड और बढ़े।
बाबा-पार्वती गैंग का रोल
इस तस्करी में लखनऊ का बाबा-पार्वती गैंग शामिल है। यह गैंग सिरप और कैप्सूल की सप्लाई को संगठित ढंग से फैलाने का काम कर रहा है। लखनऊ ड्रग्स गैंग का मकसद नशे की बढ़ती मांग को भुनाकर करोड़ों का अवैध मुनाफा कमाना है।