Lucknow Crime News: महिला की हत्या और लूट से सनसनी, बेटा रहस्यमय तरीके से लापता; पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा गांव में शनिवार को एक खौफनाक हत्या और लूट की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।दूध कारोबारी रमेश यादव की पत्नी रेनू यादव (45) की निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि घर से लाखों का सामान लूटा गया।मामले में नया मोड़ तब आया जब रेनू का मझला बेटा निखिल यादव (20) रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।
घर में मिला खून से लथपथ शव, बिखरा पड़ा सामान
जानकारी के मुताबिक, रेनू यादव शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे अपने मायके से घर लौटी थीं।शाम करीब 4 बजे जब उनका बेटा नितिन घर पहुंचा, तो उसने अंदर का नजारा देखकर चीख उठा —कमरे की दीवारों, सिलेंडर और फर्श पर खून के छींटे थे, और उसकी मां बेहोश व खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं।घटनास्थल पर सबकुछ बिखरा हुआ था और कई कीमती सामान गायब मिले।
लूटपाट के साथ हत्या, 5-6 लाख का सामान गायब
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि घर से करीब 5 से 6 लाख रुपये का सामान लूट लिया गया है।हत्या किसी भारी वस्तु से की गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि वारदात पूर्व नियोजित थी।पुलिस यह भी मान रही है कि हमलावरों को घर की पूरी जानकारी थी।
बेटे निखिल के लापता होने से बढ़ा शक
घटना के बाद से रेनू का बेटा निखिल यादव (20) लापता है और उसकी बाइक भी गायब है।निखिल ने अपने मामा को कॉल कर बताया था कि कुछ लोग बंदूक लेकर उसका पीछा कर रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।पुलिस को पिता रमेश यादव ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी है, जिसमें निखिल ने कहा था कि उसने कर्जलिया था और उसे धमकियां मिल रही थीं।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज बना अहम सुराग
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामला हत्या, लूट और अपहरण के तीन पहलुओं से जांचा जा रहा है।
पुलिस टीम ने आसपास के CCTV फुटेज कब्जे में लिए हैं, जिनमें निखिल को वारदात के कुछ समय बाद जाते हुए देखा गया है।यह वीडियो अब जांच का अहम हिस्सा बन गया है।उन्होंने कहा — “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, अपराधियों को घर की पूरी जानकारी थी। परिवार और नजदीकी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।”