Lucknow Crime News: शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, ठाकुरगंज से आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर ठाकुरगंज चौराहे के पास गुप्ता कैफे से पुलिस ने आरोपी को दबोचा।पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शिकायत के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी युवक कई महीनों से शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था।लेकिन जब शादी की बात आई तो उसने इनकार कर दिया और धमकाने लगा।परेशान होकर युवती ने 2 अक्टूबर को ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर मुखबिर की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का बयान — “महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता”
ठाकुरगंज थाना पुलिस ने बताया कि इस तरह के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा —“पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने के लिए केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश होगी।”