Lucknow Crime News: लखनऊ में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, परचून दुकानदार हिरासत में
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र से एक गंभीर और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म किए जाने का आरोप घर के सामने परचून की दुकान चलाने वाले युवक पर लगा है। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
Lucknow Rape Case: घर के बाहर बैठी थी बच्ची
पीड़िता के पिता ने बताया कि वे लवकुश नगर के निवासी हैं और हलवाई का काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी घरों में खाना बनाने जाती हैं। घटना के समय दोनों अपने काम पर गए हुए थे। घर पर तीन साल की बेटी अकेली थी, जो ठंड से बचने के लिए घर के बाहर आग ताप रही थी।इसी दौरान सामने दुकान चलाने वाला युवक बच्ची को बहाने से अपने घर के अंदर ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा।
पिता की आवाज सुनकर बाहर भागी मासूम
कुछ देर बाद जब पिता घर लौटे और बेटी को आवाज दी, तो मासूम रोती हुई आरोपी के घर से बाहर आई। बच्ची ने पिता को बताया कि आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की है। उस समय पूरी घटना की गंभीरता परिजनों को स्पष्ट नहीं हो सकी।
मां के लौटने पर हुआ दुष्कर्म का खुलासा
थोड़ी देर बाद जब मां घर लौटी, तो बच्ची ने दर्द होने की शिकायत की। पूछताछ करने पर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की जानकारी सामने आई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आरोपी को घर में ही रोक लिया।
Lucknow Police Action: मेडिकल जांच, आरोपी हिरासत में
सूचना मिलने पर गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।एसीपी गाजीपुर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।








