Lucknow Convocation 2025: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 1424 छात्रों को दी डिजिटल डिग्री, 146 मेडल हुए वितरित
लखनऊ: Khwaja Moinuddin Chishti Language University, Lucknow के 10वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अनुमति से हुआ।समारोह में कुलपति प्रो. अजय तनेजा, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्य मंत्री रजनी तिवारी और फिल्म निर्माता फैशन डिजाइनर मुजफ्फर अली मौजूद रहे।
राज्यपाल ने 1424 छात्रों की डिग्री डिजी लॉकर पर अपलोड की
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 1424 विद्यार्थियों की डिजिटल डिग्रियां DigiLocker पर अपलोड कीं। इस मौके पर कुलपति अजय तनेजा ने छात्र-छात्राओं को दीक्षा दी और उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।राज्यपाल ने कहा कि डिजिटल डिग्री पहल डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेंगी।
146 मेडल में से 127 मेडल छात्रों को वितरित
समारोह में 146 मेडल में से 127 मेडल छात्र-छात्राओं को प्रदान किए गए, जिनमें
47 छात्रऔर
99 छात्राएं शामिल थीं।
इस वर्ष दो नए मेडल भी जोड़े गए —
डोरी लाल सागर मेमोरियल स्वर्ण पदक
इतिहास में रामपति देवी स्वर्ण पदक