लखनऊ में बिजली ठेकेदार की फांसी से मौत; सुसाइड से पहले बिल्डर को भेजा मैसेज, परिवार ने पैसे न मिलने का लगाया आरोप
लखनऊ में एक बिजली ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से मौत का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने सुसाइड से पहले एक बिल्डर को मैसेज भेजकर आर्थिक परेशानी का ज़िक्र किया था। परिवार का आरोप है कि पांच साल से बिल्डरों द्वारा भुगतान न किए जाने के कारण वह मानसिक तनाव में थे।
परिवार: कई बिल्डरों से पैसा नहीं मिला, आर्थिक स्थिति खराब थी
मृतक ठेकेदार लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र में रहते थे और लंबे समय से बिल्डरों के लिए इलेक्ट्रिकल व वायरिंग का काम करते थे।परिवार के अनुसार:
कई बिल्डरों ने वर्षों से उनका बकाया भुगतान नहीं किया था
यही पैसा वापस पाने के लिए वह मंगलवार सुबह घर से निकले थे
पूरे दिन प्रयास के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं मिला
परिजनों का कहना है कि इसी आर्थिक तनाव के चलते वह मानसिक रूप से टूट गए।
कमरा अंदर से बंद था, दरवाजा तोड़कर देखा तो फांसी पर लटके मिले
शाम को घर लौटने के बाद ठेकेदार सीधे पहली मंजिल पर गए। काफी देर तक न आने पर परिवार ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ना पड़ा।अंदर जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटके हुए थे।
सुसाइड से पहले भेजा मैसेज: “तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी”
परिजनों के अनुसार, ठेकेदार ने कथित रूप से एक बिल्डर और नगर निगम के एक कर्मचारी को अंतिम समय में मैसेज भेजे थे, जिनमें लिखा था:
“तुम लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।”
“पहले सब ठीक था, आपने सब खत्म कर दिया।”
“मेरे पैसे वापस नहीं किए, 4.7 लाख रुपये अटके हुए हैं।”
परिवार का दावा है कि बकाया रकम न मिलने से वह गहरी आर्थिक परेशानी में थे।
बेटों की फीस जमा करनी थी, इसी कारण तनाव में थे
परिवार के अनुसार:
छोटे बेटे की स्कूल फीस
बड़े बेटे की कॉलेज फीस
जल्द जमा करनी थी, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह इसे लेकर परेशान थे।
परिजनों ने कहा कि घर का खर्च और बच्चों की पढ़ाई दोनों का दबाव उन पर बढ़ गया था।








