राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में एक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। सावन के पवित्र माह में एक ब्राह्मण परिवार को रेस्टोरेंट द्वारा वेज ऑर्डर की जगह नॉनवेज परोसे जाने की घटना ने सनसनी मचा दी है।
घटना विभूतिखंड थाना क्षेत्र की है, जहां स्थित चाइनीज वॉक नामक रेस्टोरेंट ने पनीर का ऑर्डर देने के बावजूद ग्राहक को चिकन काली मिर्च भेज दिया। पीड़ित परिवार ने रेस्टोरेंट से ड्राई पनीर डिश ऑर्डर की थी, लेकिन डिलीवरी में मांसाहारी व्यंजन दिया गया।
महिला ने अनजाने में खाया चिकन, तबीयत बिगड़ी
परिवार की महिला सदस्य ने अनजाने में वह डिश खा ली, जिसके बाद उन्हें उल्टी और घबराहट होने लगी। बाद में जब परिवार को यह पता चला कि जो खाना भेजा गया वह चिकन काली मिर्च था, तो सभी स्तब्ध रह गए।
रेस्टोरेंट ने दी धमकी, फिर पहुंचा मामला सीएम पोर्टल तक
पीड़ित परिवार जब शिकायत लेकर रेस्टोरेंट पहुंचा, तो वहां उल्टा उन्हें ही दबाव बनाने और डराने की कोशिश की गई। इसके बाद परिवार ने यह मामला सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज किया।
इसके साथ ही गोमती नगर विभूतिखंड थाने में तहरीर भी दी गई है। पीड़ित ने मांग की है कि धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले इस रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।