लखनऊ बस हादसा: आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार जा रही बस पलटी, 13 घायल
लखनऊ। शुक्रवार तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।दिल्ली के आनंद विहार से मुजफ्फरपुर (बिहार) जा रही एक प्राइवेट बसबेकाबू होकर पलट गई और करीब 15 फीट नीचे गड्ढे में गिर गई।हादसे में 13 यात्री घायल हो गए, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आईं।घायलों को तुरंत काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
रेवरी टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे काकोरी थाना क्षेत्र केरेवरी टोल प्लाजा के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,बस की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।बस रेलिंग तोड़ते हुए करीब 15 फीट नीचे खाई में गिर गई।हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
बस में 40 से अधिक यात्री सवार
बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे में घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरी बस से बिहार भेजने की व्यवस्था की।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई। बस (UP 80 JT 8664) का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया और बस मालिक उसे लेकर चला गया।
पुलिस जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची औरसभी घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।फिलहाल किसी यात्री की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गई है।एक्सप्रेसवे पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैताकि बस की स्पीड और हादसे की सटीक वजह पता लगाई जा सके।








