लखनऊ में ब्रिगेडियर की 85 वर्षीय मां संदिग्ध हालात में मृत मिलीं, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव
लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में सोमवार को ब्रिगेडियर अखिलेश कपूर की 85 वर्षीय मां डॉ. सरोजनी कपूर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। रिटायर्ड शिक्षिका सरोजनी कपूर घर में अकेली थीं। बेटे के बार-बार कॉल करने पर जवाब न मिलने से रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर दरवाजा तोड़ा और पूजा घर में उनका शव बरामद किया।
परिजनों के मुताबिक, वह हृदय और सांस की बीमारी सहित कई गंभीर रोगों से पीड़ित थीं। रक्षाबंधन के दिन वह चौक स्थित भाई के घर गई थीं, जहां से भतीजे विमर्श रस्तोगी उन्हें नजरबाग स्थित घर छोड़ आए थे। ब्रिगेडियर अखिलेश कपूर वर्तमान में बेंगलुरु में तैनात हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।