लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने भाजपा विधायक केतकी सिंह को लीगल नोटिस भेजा है। आरोप है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर “टोटी चोरी” का बयान देकर झूठा और मानहानिकारक आरोप लगाया।
सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया ने बताया कि 3 सितंबर को BJP MLA केतकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री आवास से “टोटियां उखाड़कर ले गए”। यह बयान न केवल दुर्भावनापूर्ण है, बल्कि सपा और उसके कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल करने के लिए सुनियोजित तरीके से दिया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल बयान से विवाद
यह बयान टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके चलते सपा कार्यकर्ताओं को “टोटी चोर” कहकर बदनाम किया जा रहा है। सपा का कहना है कि यह उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बयान है।
माफी नहीं मांगी तो 5 करोड़ का मानहानि केस
नोटिस में कहा गया है कि BJP MLA केतकी 15 दिन के भीतर सार्वजनिक और लिखित माफी मांगें। अन्यथा समाजवादी पार्टी अदालत में 5 करोड़ रुपये का मानहानि दावा दायर करेगी।