लखनऊ में गोसाईंगंज नगर पंचायत के BJP सभासद अखिलेश गुप्ता पर 27 दिसंबर की रात हमला किया गया। हमलावरों ने उनके सिर पर रिवॉल्वर से फायर किया, लेकिन गोली मिस हो गई। इसके बाद रॉड से हमला किया गया, जिससे सभासद के सिर, नाक, हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी
सभासद अखिलेश गुप्ता रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, तभी पहले से इंतजार कर रहे 7-8 हथियारबंद हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद उन्होंने अपने भाई शुभम गुप्ता के माध्यम से फेसबुक पोस्ट लिखकर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और BJP पदाधिकारियों से मदद मांगी।
आरोपियों और घटना की जांच
सभासद के भाई ने बताया कि सुधीर भट्ट, श्रवण भट्ट, मोहम्मद राशिद और अन्य 4-5 लोग हथियारों के साथ आए थे। उनका मकसद क्षेत्र में दहशत फैलाना और व्यापारियों से अवैध वसूली बताया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय व्यापारी वर्ग में डर और तनाव का माहौल है।
गोसाईंगंज थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
फेसबुक पोस्ट में सभासद की अपील
अखिलेश गुप्ता ने अपने भाई के हाथों से फेसबुक पोस्ट लिखवाई, जिसमें उन्होंने बनिया समाज और जनता से मदद की अपील की। उन्होंने BJP उच्च अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।








