
लखनऊ में 50 घंटे की बारिश से हड़कंप: सड़क धंसी, पेड़ गिरे, कॉलोनियों में जलभराव, टपक रही नगर निगम की छत
लखनऊ में पिछले 50 घंटे से जारी भारी बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी है। Monsoon 2025 के चलते लखनऊ बारिश का कहर लगातार जारी है। रविवार को 34.7 मिमी और मलिहाबाद में 61.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा है।
नगर निगम लखनऊ की हालत भी गंभीर हो गई है। जलभराव से निपटने वाले निगम के दफ्तर की छत टपकने लगी है। वहीं, मड़ियांव में एक सड़क धंसने से 8 फीट गहरा गड्ढा बन गया। गोमती नगर, इंदिरा नगर, सरोजनी नगर, मलिहाबाद, अमीनाबाद, आलमबाग और चौक जैसे इलाकों में सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है।
लगातार लखनऊ मौसम अपडेट में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। डालीगंज में पेड़ गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई। देवा रोड, मटियारी चौराहा, यहियागंज और खजाना मार्केट में गलियों में पानी भर गया है।
डीएम लखनऊ ने सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। बारिश के कारण कई इलाकों में गाड़ियां पानी में बंद हो गईं।