लखनऊ में रक्षाबंधन 2025 से ठीक पहले व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा है। भारी बारिश के चलते डंडहिया मार्केट की एक पुरानी इमारत झुक गई, जिसके बाद नगर निगम ने मार्केट को बंद करवा दिया। इससे 600 से ज्यादा दुकानों की दुकानदारी पर असर पड़ा है। व्यापारियों ने तीन दिन से ठप कारोबार और सड़कों पर बैरिकेडिंग के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
व्यापारियों का कहना है कि रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहार से ठीक पहले नगर निगम की कार्रवाई ने पूरी बाजार को ठप कर दिया है। पिछले तीन दिनों से दुकानें बंद हैं, न कोई ग्राहक आ रहा है और न ही कोई बिक्री हो रही है। उधार लेकर राखी की दुकानें लगाने वाले छोटे व्यापारियों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।
बारिश में इमारत झुकने की सूचना के बाद नगर निगम ने आसपास की सड़कों को सील कर दिया और बैरिकेडिंग लगाकर पूरा मार्केट बंद करवा दिया। व्यापारियों का कहना है कि यह समस्या समय पर कार्रवाई न होने की वजह से और ज्यादा बढ़ गई है। सड़कें बंद होने से न सिर्फ ट्रैफिक जाम हो रहा है, बल्कि पूरी मार्केट में सन्नाटा है।
व्यापारियों की मांग है कि या तो तुरंत जर्जर इमारत को गिराया जाए या फिर बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोला जाए, ताकि रक्षाबंधन 2025 जैसे त्योहार पर कम से कम कुछ बिक्री हो सके। उनका कहना है कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो वह मुख्य सड़क को पूरी तरह जाम कर देंगे।