
लखनऊ बारिश से गोमती नगर तालाब बना, घरों में भरा सीवर का गंदा पानी
लखनऊ में शनिवार को हुई 45 मिनट की तेज बारिश ने गोमती नगर जैसे VIP इलाके को पूरी तरह तालाब में बदल दिया। विभूतिखंड और विक्रांतखंड में कई घरों के बेडरूम, किचन और टॉयलेट तक में सीवर का गंदा पानी भर गया। फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान तैरते नजर आए, जिससे लोगों को लाखों का नुकसान हुआ।
घरों में घुसा सीवर का पानी, मंदिर हटाना पड़ा
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीवर से टूल्स और गंदगी निकलकर घरों में घुस आई। लोगों ने बताया कि बेड, अलमारी, मंदिर तक हटाने पड़े। सभी ग्राउंड फ्लोर छोड़कर पहली मंजिल पर शिफ्ट होने को मजबूर हैं। एक निवासी ने कहा, “20 मिनट की बारिश में बेडरूम में पानी भर जाता है। बच्चों की जान को खतरा है।”
नगर निगम के अनुसार, नालों की सफाई समय पर नहीं हुई और ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया। नाले चोक होने से सीवर का पानी सड़क और घरों में ओवरफ्लो होने लगा। VIP इलाके गोमती नगर की हालत देखकर निगम को आपात निकासी अभियान चलाना पड़ा।
हाईकोर्ट के पास जलभराव रोकने के लिए IIT रुड़की ने सर्वे रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंपी है। सुझाव है कि नालियों को चौड़ा किया जाए और पंपिंग स्टेशन बनाया जाए ताकि जल निकासी तेज हो सके।