लखनऊ में बुधवार सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर करीब 11:30 बजे झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश ने लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दी। वहीं, फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। अब तक 100 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
फर्रुखाबाद में गांव डूबे, प्रसव पीड़ा में महिला को ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचाया अस्पताल
फर्रुखाबाद जिले के गंधिया गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। गांव बाढ़ से घिरा होने के कारण एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी, तो परिवार ने महिला को ट्रैक्टर-ट्रॉली से अस्पताल पहुंचाया।
मथुरा में यमुना का पानी मंदिर तक पहुंचा
दिल्ली के ओखला बैराज और हरियाणा के हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद मथुरा में यमुना नदी उफान पर है। पानी मानसरोवर स्थित राधारानी मंदिर तक पहुंच गया है। शेरगढ़-नौहझील रोड पर 2 फीट तक पानी भर गया है और कई गांवों में लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
प्रयागराज और कानपुर में गंगा-यमुना उफान पर
प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं और सभी घाट डूब चुके हैं। वहीं, कानपुर में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से सिर्फ 11 सेंटीमीटर दूर है। पिछले 24 घंटे में गंगा बैराज पर जलस्तर 114.79 मीटर तक पहुंच गया।
बहराइच में मगरमच्छ का हमला
बहराइच में खेत में काम कर रहे किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। किसान की पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए 30 मिनट तक डंडे से मगरमच्छ को मारकर भगाया। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ समेत यूपी के 17 जिलों में बारिश और बाढ़ अलर्ट जारी किया है। अगले 4-5 दिनों तक बादल छाए रहने और रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने के बाद 21 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।