
लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित दूध मंडी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बच्चे की मां ने बताया कि बेटे के इलाज के लिए उन्होंने अपने जेवर तक बेच दिए और डॉक्टर की सलाह पर 50 हजार रुपये का महंगा इंजेक्शन लगवाया गया।
इंजेक्शन के बाद बच्चे की हालत और बिगड़ गई। स्टाफ ने गले में ऑक्सीजन पाइप डाली, जो कथित तौर पर फेफड़े में फंस गई। इसी वजह से बच्चे की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने पीड़ित परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच के लिए सीएमओ को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया है।