लखनऊ में LDA कार्रवाई: अवध रेजीडेंसी के 40 मकान अवैध घोषित, बुलडोजर के खौफ से दहशत में परिवार
लखनऊ न्यूज अपडेट: बिजनौर स्थित अवध रेजीडेंसी कॉलोनी में रहने वाले करीब 40 परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने कॉलोनी को अवैध घोषित कर दिया है और कई मकानों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी है। परिवारों का कहना है कि उन्होंने प्लॉट खरीदकर और लोन लेकर घर बनाए, लेकिन अब उन्हें तोड़े जाने का खतरा मंडरा रहा है।
सेना के जवानों के परिवार भी परेशान
अवध रेजीडेंसी की रहने वाली सीमा मिश्रा ने बताया कि उनके पति आर्मी में श्रीनगर में तैनात हैं। उन्होंने जेवर बेचकर और 30 लाख का लोन लेकर मकान बनाया, लेकिन अब घर के बाहर बुलडोजर खड़ा कर दिया गया है। उनका आरोप है कि LDA अधिकारी रोज धमकी और बदतमीजी करते हैं।
28 परिवार पहले ही शिफ्ट हो चुके
कॉलोनी के करीब 28 परिवार मकान छोड़कर जा चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डर और अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें गुमराह किया गया। कोर्ट से रजिस्ट्री और NOC मिलने के बावजूद कॉलोनी को ग्रीन बेल्ट में बताकर अवैध घोषित कर दिया गया।
मानसिक तनाव और आत्महत्या के विचार
कई महिलाओं ने बताया कि मकान बनाने में जीवन भर की कमाई और भारी लोन लगा है। रोजाना की धमकियों से मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है। पूजा मिश्रा और बबीता जैसी गृहणियों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई और इलाज रुक गया है। घरों में खाना तक नहीं बन रहा है। लोग डिप्रेशन में हैं और आत्महत्या के विचार आ रहे हैं।
लोगों की मांग: बिल्डर और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो
कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि यह पूरा मामला बिल्डर और LDA अधिकारियों की मिलीभगत का है। लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील कर रहे हैं कि उनके मकान बचाए जाएं और बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।