Lucknow ATM Theft: डिवाइस लगाकर कैश रोका, हजरतगंज में ₹28.5 हजार की चोरी
Lucknow ATM Theft का एक संगठित मामला राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके से सामने आया है। जालसाजों ने ATM मशीन में खास डिवाइस लगाकर ग्राहकों का कैश रोक लिया और बाद में लौटकर रकम निकाल ली। इस तरीके से अब तक ₹28,500 की चोरी हो चुकी है।
मामला हजरतगंज स्थित यूको बैंक की अशोक मार्ग शाखा के ATM का है। बैंक प्रबंधन की ओर से हजरतगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
ATM में डिवाइस लगाकर की गई चोरी
बैंक अधिकारियों के अनुसार, 1 दिसंबर को दो अज्ञात युवक ATM के भीतर घुसे और कैश डिस्पेंसिंग स्लॉट में एक डिवाइस फिट कर दी। इसके बाद जब ग्राहक पैसे निकालने पहुंचे, तो उनके खाते से राशि तो कट गई, लेकिन मशीन से नोट बाहर नहीं आए।अगले दिन सुबह वही युवक दोबारा ATM पहुंचे, डिवाइस को निकाला और उसमें फंसी ₹10,000 की राशि लेकर फरार हो गए।
कई तारीखों में हुई चोरी, कुल नुकसान ₹28,500
बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया कि इसी तरह
3 दिसंबर
5 दिसंबर
6 दिसंबर
को भी ATM से पैसे निकाले गए। इन सभी घटनाओं को जोड़ने पर अब तक कुल ₹28,500 की चोरी हो चुकी है।
पुलिस को सौंपे गए CCTV फुटेज
बैंक प्रबंधन ने घटना से जुड़े CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं। हजरतगंज पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है।








