एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला भारत लौटे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
भारत के गर्व एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अमेरिका से भारत लौट आए हैं। शनिवार देर रात वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पत्नी कामना, बेटे किआश और परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शुभांशु के साथ उनके पिता शंभुदयाल शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा भी मौजूद रहीं।
पीएम मोदी से आज मुलाकात, लोकसभा में विशेष चर्चा
शुभांशु आज (18 अगस्त) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे और अपनी अंतरिक्ष यात्रा (Space Mission) से जुड़े अनुभव साझा करेंगे। वहीं सरकार ने लोकसभा में विशेष चर्चा का प्रस्ताव रखा है, जिसका विषय है – “ISS पर भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री और विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका”।
अंतरिक्ष मिशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस
शुभांशु शुक्ला 21 अगस्त को दिल्ली में प्रेस वार्ता करेंगे, जहां वे ISRO-NASA मिशन और अपनी 18 दिन की स्पेस स्टेशन (ISS) यात्रा से जुड़े अनुभव देश के साथ साझा करेंगे।
25 अगस्त को लखनऊ आगमन, होगा भव्य स्वागत
शुभांशु के पिता ने बताया कि वे 25 अगस्त को लखनऊ आएंगे। CMS गोमतीनगर एक्सटेंशन ब्रांच में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। स्कूल प्रवक्ता के अनुसार, एयरपोर्ट से लेकर सीएमएस तक एक भव्य रैली निकाली जाएगी।
परिवार की खुशी और मां का आशीर्वाद
मां आशा शुक्ला ने कहा – “बेटे को सीने से लगाकर ढेर सारा प्यार-दुलार करूंगी। यह सिर्फ हमारे परिवार नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव है।”
परिवार की खुशी और मां का आशीर्वाद
मां आशा शुक्ला ने कहा – “बेटे को सीने से लगाकर ढेर सारा प्यार-दुलार करूंगी। यह सिर्फ हमारे परिवार नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव है।”
41 साल बाद भारत का अंतरिक्ष गौरव
शुभांशु शुक्ला को NASA और ISRO के समझौते के तहत Axiom Mission-4 में चुना गया। वे ISS पर जाने वाले पहले भारतीय और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष की ऐतिहासिक यात्रा की थी।शुभांशु का यह अनुभव भारत के गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission 2027) में अहम भूमिका निभाएगा।