लखनऊ अपार्टमेंट लिफ्ट में खराबी, 3 लोग 20 मिनट तक फंसे
लखनऊ में वृंदावन योजना स्थित एल्डिको सौभाग्यम अपार्टमेंट में सोमवार देर शाम एक बार फिर लिफ्ट की खराबी ने निवासियों को दहशत में डाल दिया। ब्लॉक-11 की लखनऊ अपार्टमेंट लिफ्ट अचानक बीच में रुक गई, जिसमें तीन लोग करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। लिफ्ट के अंदर घुटन और घबराहट का माहौल बन गया।
फंसे हुए लोगों ने SOS अलार्म और मोबाइल से मदद की गुहार लगाई। तुरंत ही स्थानीय निवासियों और सुरक्षाकर्मियों ने सक्रियता दिखाई और दरवाजा तोड़कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है। अपार्टमेंट में पहले भी कई बार लिफ्ट अचानक रुकने, दरवाजा न खुलने और रेस्क्यू में देरी जैसी समस्याएं सामने आ चुकी हैं। निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस कंपनी सिर्फ शिकायत मिलने पर मरम्मत करती है, जबकि अनुबंध (AMC) के तहत समय-समय पर जांच और रखरखाव की जिम्मेदारी तय है।
RWA का सख्त कदम
लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए RWA ने लिफ्ट मेंटेनेंस कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में सवाल उठाया गया है कि बार-बार लिफ्ट खराब क्यों हो रही है, समय पर राहत क्यों नहीं मिल रही, और सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं हो रहा। कंपनी को 15 दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।