लखनऊ में ANM भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध तेज हो गया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सिलेबस से बाहर पूछे गए प्रश्नों के खिलाफ प्रदर्शन किया और अधिकारियों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कुछ अभ्यर्थी सीएम आवास के पास तक पहुंच गए, जहां गौतमपल्ली पुलिस उन्हें समझाने में जुटी रही और उनकी मांगों की जानकारी लेती रही।
सिलेबस से बाहर प्रश्नों पर उठे सवाल
अभ्यर्थियों का कहना है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता ANM भर्ती परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन और घोषित सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे गए।अभ्यर्थियों के अनुसार, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर विषयों से करीब 35 से 40 प्रश्न पूछे गए, जबकि इन विषयों का सिलेबस में कोई उल्लेख नहीं था।
मेहनत बेकार जाने का आरोप
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने आयोग द्वारा तय पाठ्यक्रम के अनुसार महीनों तक तैयारी की थी। परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने से न केवल उनकी मेहनत बेकार गई, बल्कि पूरी भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
री-एग्जाम की मांग
अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में मांग की है कि
UPSSSC ANM (5272) भर्ती परीक्षा में सिलेबस से बाहर पूछे गए GK और कंप्यूटर के प्रश्नों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए
अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा निरस्त कर दोबारा परीक्षा (री-एग्जाम) की तिथि जल्द घोषित की जाए
प्रदर्शन के दौरान भर्ती बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
इलाके में बनी अव्यवस्था
प्रदर्शन के दौरान पिकअप भवन के बाहर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जमा हो गए, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में अव्यवस्था की स्थिति बन गई। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।








