लगातार 5 दिनों तक IndiGo फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी से परेशान चल रहे लखनऊ एयरपोर्ट के यात्रियों को बुधवार को बड़ी राहत मिली। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से IndiGo की सभी उड़ानें समय पर रवाना हुईं। कई दिनों की गड़बड़ी के बाद एयरपोर्ट का ऑपरेशन पूरी तरह सामान्य रहा।
बीते दिनों इंडिगो को तकनीकी समस्या, क्रू की कमी और अन्य ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से कई उड़ानें कैंसिल करनी पड़ी थीं। सोमवार और मंगलवार की स्थिति यह थी कि एक ही दिन में 10–15 IndiGo फ्लाइटें या तो रद्द हो रही थीं या घंटों देरी से उड़ान भर रही थीं। इसका सीधा असर यात्रियों के शेड्यूल पर पड़ा—कई की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई, कुछ को टिकट री-शेड्यूल कराना पड़ा और कई यात्रियों को रिफंड लेना पड़ा।
एयरपोर्ट प्रशासन का दावा: संचालन फिर से सामान्य
एयरपोर्ट प्रशासन ने बुधवार को कहा कि सभी सिस्टम अब व्यवस्थित हैं और लखनऊ एयरपोर्ट पर IndiGo ऑपरेशंस सामान्य हो चुके हैं। री-शेड्यूल की गई ज्यादातर फ्लाइटें भी अब समय से उड़ रही हैं और यात्रियों की भीड़ भी सामान्य स्तर पर आ गई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को IndiGo की किसी भी उड़ान में न देरी हुई और न ही कोई कैंसिलेशन दर्ज हुआ। यह यात्रियों के लिए राहत भरी खबर रही।
री-शेड्यूल यात्रियों को मिली राहत
बीते 5 दिनों में जिन यात्रियों की फ्लाइटें आगे बढ़ाई गई थीं या दिन बदलकर दी गई थीं, उनकी री-शेड्यूलिंग लगभग पूरी कर दी गई है। एयरलाइन ने बताया कि पिछले दिनों की गड़बड़ियों में फंसे यात्रियों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि उनका सफर जल्द से जल्द पूरा हो सके।








