
लखनऊ एयरपोर्ट डेंजर जोन: नो-कंस्ट्रक्शन एरिया में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, 10 मंजिला होटल से लेकर हाई टावर तक खड़े
अहमदाबाद एयरपोर्ट क्रैश की घटना ने देश के तमाम एयरपोर्ट अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। इसके तुरंत बाद लखनऊ एयरपोर्ट डेंजर जोन की निगरानी तेज कर दी गई है। अमौसी एयरपोर्ट के आसपास बनीं हाईराइज बिल्डिंग्स और अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन, एयरपोर्ट अथॉरिटी और एलडीए (LDA) की आपात बैठक हुई, जिसमें कई निर्माणों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई।
ग्राउंड रिपोर्ट: 800 मीटर के दायरे में हवाई सुरक्षा के लिए खतरा बनीं इमारतें
जब एयरपोर्ट के चारों ओर ग्राउंड जीरो से रियलिटी चेक किया, तो सामने आया कि केवल 15 इमारतें नहीं बल्कि दर्जनों ऐसी बिल्डिंग्स हैं जो एयरपोर्ट सुरक्षा नियमों की सीधे-सीधे अनदेखी कर रही हैं।
- नो-कंस्ट्रक्शन जोन (0–100 मीटर) में एक 60 से 70 मीटर ऊंचा टावर नजर आया।
- जहां अधिकतम 1 मंजिला भवन की अनुमति है, वहां 2 मंजिला मकानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स तक लगाए गए हैं।
- 10 मंजिला होटल ऐसी जगह बना है, जहां अधिकतम 11 मीटर तक ही निर्माण की अनुमति है।