Lucknow Accident: तेज रफ्तार DCM ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, दो छात्र और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
Lucknow Accident: मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर एक तेज रफ्तार पार्सल DCM ने न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज की स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन में सवार दो छात्र और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में यूकेजी का छात्र भी शामिल
हादसे में घायल छात्रों में एक UKG का छात्र भी शामिल है।घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है।
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर भड़के अभिभावक
दुर्घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने घायलों की कोई सुध नहीं ली।इस लापरवाही को लेकर छात्रों के अभिभावकों में गहरा आक्रोश है।लोगों ने स्कूल प्रशासन और परिवहन विभाग पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और DCM चालक की तलाश शुरू कर दी।प्रारंभिक जांच में पता चला कि DCM ट्रक तेज रफ्तार में था और वैन साइड से टकराई, जिससे वह सड़क किनारे पलट गई।