प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे कुमार सानू, मिली ‘इससे नीचे मत जाइए’ की नसीहत
वृंदावन स्थित आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज की ख्याति देश-विदेश तक फैली हुई है। मन की शांति और आध्यात्मिक मार्गदर्शन की तलाश में कई नामी हस्तियां उनके आश्रम पहुंचती रहती हैं। विराट कोहली–अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी–राज कुंद्रा, बी प्राक और राजपाल यादव के बाद अब मशहूर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू भी प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे।
आश्रम पहुंचने पर कुमार सानू की टीम ने प्रेमानंद महाराज को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया। बताया गया कि कुमार सानू अब तक 27 हजार से अधिक गाने गा चुके हैं, 90 के दशक से लगातार सक्रिय हैं और उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। इसके बाद कुमार सानू ने हाथ जोड़कर महाराज से कहा कि वे सिर्फ उनका आशीर्वाद लेने आए हैं, ताकि वे अपने कार्यों को और बेहतर ढंग से कर सकें।
इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि इतनी लोकप्रियता और जनमानस में स्थान बनना कोई सामान्य बात नहीं है, यह पूर्व जन्म के अच्छे कर्मों का फल है। उन्होंने कुमार सानू को नसीहत देते हुए कहा— “अब कुछ ऐसा कीजिए कि इससे नीचे न जाएं। ऐसा भजन, ऐसा पुण्य और ऐसा लोकोपकार करें, जिससे समाज का भला हो। इतना फेमस होने के बाद अगर हमारी दिशा बिगड़ जाए तो यह ठीक नहीं है।” उनकी यह बात सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
इस मुलाकात के दौरान कुमार सानू ने प्रेमानंद महाराज को अपना मशहूर गीत ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ भी सुनाया, जिसे महाराज ने पूरे ध्यान से सुना। सिंगर ने कहा कि यह गीत जीवन के हर रिश्ते पर लागू होता है—माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी सभी के लिए।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से कुमार सानू अपने निजी जीवन को लेकर विवादों में रहे हैं। उनके अफेयर, टूटी शादी और एक्स-वाइफ से जुड़े आरोपों ने सुर्खियां बटोरी थीं, जिनका मामला फिलहाल अदालत में है। ऐसे में प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचना यह संकेत देता है कि सिंगर मानसिक शांति और संतुलन की तलाश में आध्यात्मिक मार्ग की ओर रुख कर रहे हैं।








