
MP News: कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान भगदड़, पं. प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में 2 श्रद्धालुओं की मौत
सीहोर (MP News): मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को भीड़ के दबाव और अव्यवस्था के चलते धक्का-मुक्की में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसा पं. प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम से एक दिन पहले हुआ, जिनकी कांवड़ यात्रा बुधवार को निकलनी थी।
हादसे के कारण टूटी व्यवस्थाएं
6 अगस्त को कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा प्रस्तावित थी, लेकिन उससे पहले ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ धाम पहुंचने लगी। भंडारे, ठहराव और दर्शन की सीमित व्यवस्थाएं जल्द ही चरमरा गईं, जिससे कई जगह अफरा-तफरी और भगदड़ की स्थिति बन गई।
प्रशासनिक दावे हुए फेल
प्रशासन और आयोजकों ने दावा किया था कि 4 हजार श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। राधेश्याम कॉलोनी, नमक चौराहा, अटल पार्क, शास्त्री स्कूल और सीवन नदी के पास अलग-अलग कैंप बनाए गए थे। लेकिन मंगलवार को ही भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई और सुरक्षा प्रबंध नाकाफी साबित हुए।
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के अनुसार, रात 12 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग प्लान लागू होना था, लेकिन हादसे के वक्त तक कोई प्रभावी ट्रैफिक कंट्रोल नजर नहीं आया। नतीजतन, श्रद्धालुओं को असुविधा और भगदड़ का सामना करना पड़ा।