KGMU Lucknow: नई OPD बिल्डिंग की लिफ्ट फंसी, बच्चा समेत मरीज आधे घंटे तक रहे बंद
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान KGMU Lucknow की नई OPD बिल्डिंग में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। चार मंजिला बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक सेकेंड फ्लोर पर बीच रास्ते फंस गई, जिसमें एक नवजात बच्चा, मरीज और तीमारदार करीब आधे घंटे तक अंदर बंद रहे।
लिफ्ट में अचानक खराबी आने से अफरातफरी मच गई। मरीज और परिजन घबराकर आपातकालीन सहायता नंबर पर कॉल करने लगे, लेकिन लिफ्ट के अंदर लिखा मोबाइल नंबर केवल 9 अंकों का था, जिससे कॉल नहीं लग पाई। वहीं, टोल फ्री नंबर भी रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा था।
भीषण गर्मी के चलते लिफ्ट के अंदर बंद नवजात बच्चा लगातार रो रहा था, जिससे अन्य परिजन भी परेशान हो गए। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि लिफ्ट करीब 30 मिनट तक बंद रही, लेकिन कोई भी हेल्पलाइन तुरंत सक्रिय नहीं हुई।
KGMU के प्रवक्ता डॉ. के.के. सिंह ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने तुरंत टीम भेजने की बात कही है।
गौरतलब है कि KGMU की OPD में रोजाना 7 से 8 हजार मरीज आते हैं। इनमें बड़ी संख्या में गंभीर रोगी शामिल होते हैं। ऐसे में इस तरह की लिफ्ट मेंटेनेंस लापरवाही किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।