KGMU Lucknow News: नर्स की लापरवाही से 60 वर्षीय महिला की हालत गंभीर, हाथ काटने की नौबत
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक नर्स की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि नर्स ने गुस्से में 60 वर्षीय महिला मरीज को गलत वीगो लगा दिया, जिससे महिला के हाथ में गंभीर संक्रमण फैल गया।स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अब डॉक्टरों ने चेतावनी दी है — अगर संक्रमण नहीं रुका, तो महिला का हाथ काटना पड़ सकता है।
KGMU Lucknow Case: महिला की पहचान और घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, केसरी देवी (60 वर्ष) लखनऊ की रहने वाली हैं और बीते एक महीने से KGMU के हड्डी रोग विभाग में भर्ती हैं।पिछले सप्ताह परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से वीगो लगाने की रिक्वेस्ट की थी। बताया जा रहा है कि नर्स ने कई बार बुलाने पर भी देरी की और जब परिजनों ने उसके केबिन के बाहर इंतज़ार करना शुरू किया, तो नर्स गुस्से में आकर गलत जगह पर वीगो लगा दी।
कुछ देर बाद महिला के हाथ में सूजन आने लगी और त्वचा काली पड़ने लगी, लेकिन शिकायत के बावजूद नर्स ने कोई ध्यान नहीं दिया।
हाथ में संक्रमण फैला, बढ़ी चिंता
जब ड्यूटी बदली गई, तो नई नर्स ने जांच में बताया कि वीगो गलत नस (vein) में लगाया गया था, जिससे गंभीर संक्रमण फैल गया।अब महिला का हाथ पूरी तरह काला पड़ चुका है, और डॉक्टरों को डर है कि अगर संक्रमण आगे फैला तो सर्जरी कर हाथ काटना पड़ सकता है।
KGMU Administration की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए KGMU प्रशासन ने जांच समिति गठित कर दी है।
प्रवक्ता प्रो. के.के. सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा —“हमें गलत वीगो लगाने से संक्रमण फैलने की शिकायत मिली है। मामले की जांच के लिए समिति बनाई गई है। दोषी पाए जाने पर नर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”