केशव प्रसाद मौर्य ने KGMU शताब्दी फेस-2 में घायल ABVP कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, पुलिस कार्रवाई पर जताई निंदा
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) शताब्दी फेस-2 में भर्ती ABVP के 9 घायल कार्यकर्ताओं से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में मुलाकात की। करीब 15 मिनट तक घायलों का हालचाल लेने के बाद उन्होंने बाराबंकी के राम स्वरूप यूनिवर्सिटी में हुई घटना की जानकारी ली।
केशव मौर्य का बयान:
उन्होंने कहा कि ABVP एक सांस्कारिक संगठन है और छात्रों के साथ पुलिस की कार्रवाई बेहद बर्बर रही।
किसी का हाथ-पैर तोड़ना कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस की शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, लेकिन इस तरह की गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई बिल्कुल गलत है।
दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और जांच होगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के हित में आंदोलन होते थे, लेकिन छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार कभी नहीं हुआ।
डिप्टी सीएम ने ABVP की महिला कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनकी सुरक्षा तथा देखभाल का भरोसा दिया।
घायलों का इलाज और वर्तमान स्थिति:
- बाराबंकी जिला अस्पताल से 9 कार्यकर्ताओं को KGMU के ट्रॉमा सेंटर और गैस्ट्रो सर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया गया।
- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं का हालचाल लिया और डॉक्टरों को उनका सही इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- सभी कार्यकर्ताओं की स्वास्थ्य स्थिति खतरे से बाहर है।