
कानपुर में छात्र ने फांसी लगाई: टीचर की डांट और चेन जब्ती के डर से छठवीं के बच्चे ने की खुदकुशी, मां बोलीं- मेरा लाल चला गया
कानपुर में छात्र ने फांसी लगाई, वजह टीचर की डांट और घर में सजा का डर बनी।
गोविंदनगर थाना क्षेत्र की दादानगर कॉलोनी में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। छठी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय स्वास्तिक ने स्कूल यूनिफॉर्म में ही अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी।
दो महीने पहले जन्मदिन पर मां ने उसे एक चांदी की चेन गिफ्ट की थी, जिसे पहनकर वह स्कूल गया था। क्लास में टीचर ने उसकी चेन जब्त कर ली और कहा कि “मां को बुलाकर लाओ, तभी चेन मिलेगी।”
इकलौते बेटे को लेकर मां पूजा घर में अक्सर सख्त रहती थीं। यही सोचकर छात्र ने डर के मारे आत्मघाती कदम उठा लिया। दादी जब उसे खाने के लिए बुलाने पहुंचीं, तो वह गेट के कुंडे से लटका मिला।
स्वास्तिक को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर हैलट अस्पताल, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत से मां पूजा बेसुध हैं और बार-बार बेहोश हो रही हैं। पूरा परिवार गहरे सदमे में है। इस घटना ने एक बार फिर से स्कूलों में बच्चों से संवाद और संवेदनशीलता की ज़रूरत को उजागर किया है।