लखनऊ की KGMU ऑफिसर ने हाल ही में एक बड़े ठगी मामले का सामना किया। आरोपी ने खुद को जज बताकर मैट्रिमोनियल साइट्स पर महिला को जज बनकर इंप्रेस किया और शादी का झांसा देकर कुल कानपुर 59 लाख रुपए हड़प लिए।
मैट्रिमोनियल साइट्स पर हुई मुलाकात
KGMU ऑफिसर के पिता ने फरवरी में शादी के लिए विज्ञापन दिया था। इसी विज्ञापन के माध्यम से आरोपी ने संपर्क किया और खुद को आजमगढ़ में तैनात सिविल जज अंशुमान विक्रम सिंह बताया। बातचीत के दौरान उसने पिता और युवती दोनों को इंप्रेस किया और शादी के लिए सहमति हासिल की।
59.50 लाख की ठगी
आरोपी ने जुलाई में लग्जरी कार की खरीद के नाम पर युवती को आर्थिक रूप से फंसाया। धीरे-धीरे उसने युवती का भरोसा जीतकर बैंक अकाउंट से 44.54 लाख रुपए निकलवाए। इसके बाद उसने युवती को कानपुर बुलाया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकला।
युवती ने कानपुर के किदवईनगर थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल और गाड़ी नंबर समेत अन्य सबूत हासिल किए हैं। ठगी मामला काफी जटिल था क्योंकि आरोपी ने खुद को जज बताकर युवती को विश्वास में लिया और फोन बंद करके फरार हो गया।
DCP सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द ही अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा। जांच में मैट्रिमोनियल साइट्स और तकनीकी ट्रैकिंग से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।








