जेपी जयंती पर JPNIC में सुरक्षा कड़ी: बैरिकेडिंग और टिनशेड लगे, पुलिस अलर्ट; प्रशासन ने सभी दलों को किया आगाह
लखनऊ: लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जयंती को लेकर सरकार और प्रशासन सतर्क है। राजधानी लखनऊ के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। गेट को टिन शेड की दीवार से ढक दिया गया है और प्रवेश मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाई गई है।
प्रशासन सतर्क, पुलिस फोर्स तैनात
जेपीएनआईसी के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने किसी भी प्रकार की टकराव की स्थिति से बचने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी राजनीतिक दलों को अपने कार्यक्रमों की पूर्व सूचना देने को कहा गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
पिछले साल हुआ था विवाद
दरअसल, 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को JPNIC में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बाद वे गेट फांदकर अंदर पहुंचे और जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। पिछले वर्ष भी उन्हें परिसर में जाने से रोका गया था। इस बार, प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट मोड अपनाया है ताकि कोई विवाद न हो।
JPNIC का विवाद: अखिलेश बनाम योगी सरकार
JPNIC का निर्माण अखिलेश सरकार के कार्यकाल में हुआ था। लेकिन योगी सरकार आने के बाद से केंद्र बंद पड़ा है। पिछले 8 वर्षों से यहां कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ।CAG रिपोर्ट में बताया गया था कि JPNIC के निर्माण में बजट का बेतरतीब उपयोग हुआ। जांच के आदेश भी दिए गए थे। इसी को लेकर सपा और भाजपा के बीच लगातार राजनीतिक टकराव जारी है।