संभल में निवेश घोटाले पर जावेद हबीब के खिलाफ सर्च वारंट, अब मुंबई में तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिटकॉइन निवेश घोटाले के आरोप में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ गई हैं।सभल पुलिस ने हबीब के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया है और अब उनकी मुंबई में तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (FLC) के जरिए बिटकॉइन और बाइनेंस कॉइन में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी की गई।इस मामले में जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब और कंपनी के संभल हेड सैफुल्ला समेततीनों के खिलाफ 33 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
बिटकॉइन में निवेश पर 75% मुनाफे का लालच देकर ठगी का आरोप
संभल पुलिस के अनुसार, कंपनी ने निवेशकों को50 से 75 प्रतिशत तक मुनाफा देने का वादा किया था।लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने रिटर्न देना बंद कर दिया और निवेशकों के पैसे वापस नहीं किए।इस घोटाले में संभल के 100 से ज्यादा लोगों से करीब 5 से 7 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है।
संभल पुलिस ने दिल्ली में की छापेमारी, हबीब नहीं मिले
बुधवार को संभल पुलिस टीम, सब इंस्पेक्टर पवित्र परमार के नेतृत्व में दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित जावेद हबीब के आवास पर पहुंची। पुलिस के पास कोर्ट से जारी सर्च वारंट था,लेकिन हबीब वहां नहीं मिले।घर पर उनके भाई अमजद हबीब मिले, जिन्होंने बताया कि“जावेद हबीब इस पते पर नहीं रहते।”
मुंबई में शुरू होगी तलाश, पुलिस तैयार कर रही रणनीति
अब संभल पुलिस की विशेष टीम मुंबई रवाना हो रही है।टीम वहां जावेद हबीब के ऑफिस, सैलून नेटवर्क और आवासीय ठिकानों पर छापेमारी करेगी। पुलिस सूत्रों ने बताया —“हबीब की लोकेशन ट्रैक की जा रही है।जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।”