Jaish-e-Mohammad ने महिलाओं की नई आतंकी विंग बनाई? मसूद अजहर का 21 मिनट का ऑडियो सामने आया
पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक कथित 21 मिनट का ऑडियो सामने आया है, जिसमें संगठन प्रमुख मसूद अजहर महिलाओं के लिए नया विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ बनाने की घोषणा करते सुनाई दे रहा है। यह ऑडियो बहावलपुर स्थित मार्कज उस्मान ओ अली से जारी किया गया बताया जा रहा है।
महिलाओं की भर्ती, ट्रेनिंग और ‘कट्टरपंथ कार्यक्रम’ का जिक्र
ऑडियो में अजहर कथित तौर पर—
महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया,
ऑनलाइन कट्टरपंथ शिक्षा,
और नए ट्रेनिंग कोर्स
दौरा-ए-तस्किया
दौरा-आयत-उल-निसा
की जानकारी देता है। ऑडियो में यह भी दावा किया गया कि इस विंग से जुड़ने वाली महिलाओं को “जन्नत नसीब होगी” — जिसे सुरक्षा एजेंसियां कट्टरपंथ फैलाने वाला संदेश मानकर जांच रही हैं।
हर जिले में शाखा? नेतृत्व अजहर की बहन के पास बताया जा रहा
जांच में जुड़े सूत्रों के अनुसार—
हर जिले में इस महिला विंग की शाखा बनाने की योजना है।
प्रत्येक जिले की प्रमुख “डिस्ट्रिक्ट मुन्तजिमा” होगी।
गैर-महरम पुरुषों से संपर्क पर प्रतिबंध की बात कही गई है।
सूत्र बताते हैं कि कमान कथित तौर पर अजहर की बहन सादिया अजहर के पास है, जबकि समीरा अजहर और अफीरा फारूक को भी सक्रिय बताया जा रहा है।
ऑनलाइन भर्ती अभियान 25 अक्टूबर से सक्रिय?
सूत्रों के अनुसार, 25 अक्टूबर से चल रहे ऑनलाइन जिहादी कक्षाओं के जरिए महिलाओं की भर्ती की जा रही है।इनमें वे महिलाएं भी शामिल हैं जिनके पति या रिश्तेदार सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।उन्हें कथित तौर पर “शोबा-ए-दावत” नाम के प्रचार अभियान में उपयोग किया जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र और विशेषज्ञों की चिंता
कथित ऑडियो में अजहर ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए दावा किया कि उसकी बहन हवा बीबी की मौत उस ऑपरेशन में हुई थी।सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की दोहरी नीति के कारण जैश जैसे संगठन अब महिलाओं को भी कट्टरपंथ और प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।








