IRCTC Server Down: 1 नवंबर की रात 2 घंटे ठप रहेंगी रेलवे की ऑनलाइन टिकट सेवाएं
IRCTC Server Down Update 2025: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को आगाह किया है कि 1 नवंबर की रात दो घंटे के लिए IRCTC की सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी।रेलवे के अनुसार, यह असुविधा सर्वर की मरम्मत और सिस्टम अपडेट के कारण होगी।
1 नवंबर की रात 12:05 बजे से 2:05 बजे तक सर्वर रहेगा बंद
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 1 नवंबर की रात 12:05 बजे से लेकर 2:05 बजे तक IRCTC सर्वर डाउन रहेगा।इस दौरान देशभर में रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग सेवाएं ठप रहेंगी।
इन सेवाओं पर पड़ेगा असर
सर्वर डाउन रहने के दौरान यात्रियों को कई ऑनलाइन सेवाओं (IRCTC Services) में दिक्कत होगी:
ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Reservation) संभव नहीं होगी
टिकट कैंसिलेशन (Cancellation) की सुविधा बंद रहेगी
तत्काल टिकट कोटा अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा
चार्ट तैयारी (Chart Preparation) प्रभावित होगी
139 हेल्पलाइन नंबर से ट्रेन पूछताछ (Train Enquiry) नहीं की जा सकेगी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी टिकट पहले से बुक कर लें ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।








